BOX OFFICEBOX OFFICE

BOX OFFICE: बॉलीवुड की इस साल की सबसे बेहतरीन हिट फिल्म ‘स्त्री 2’ का खुमार दर्शकों के सिर से उतरने का नाम नहीं ले रहा है। 15 अगस्त से अब तक ये हॉरर-कॉमेडी फिल्म अब तक सिनेमाघरों में चल रही है और हर रोज करोड़ों में कलेक्शन कर रही है। रिलीज से अब तक कई नई फिल्में थिएटर्स में आई लेकिन किसी ने भी स्त्री-2 का क्रेज कम नहीं कर पाई है।

बता दें कि, बॉक्स ऑफिस पर 37 दिनों ऑफिस पर 37 दिनों में कुल 594.65 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। वहीं, इस फिल्म ने छठे शनिवार फिल्म का कलेक्शन फिर बढ़ा और फिल्म ने 3.50 करोड़ रुपए कमाए। इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ‘स्त्री 2’ ने 38 दिन में कुल 598.15 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।BOX OFFICE

By admin