BJP leader : BJP नेता का कारनाम सुनकर आप भी अपना सिर पकड़ लेंगे यूपी के एक बीजेपी नेता ने ऐसा कारनामा कर डाला जिसके बारे में पढ़कर आप भी चौंक जाएंगे। दरअसल बीजेपी नेता को जमीन हथियानी थी। मामला संभल जिले के चन्दौसी इलाके का है जहां इस नेता ने खुद पर हमले की झूठ कहानी रची और इसके लिए अपनी कमर पर कंपाउंडर से चीरा लगवाकर उसमें गोली प्लांट करा ली। हालांकि, अब इस पूरे मामले का खुलासा हो गया है और आरोपी नेता प्रेमपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है इसके साथ ही 3 और उसके तीन और साथियों को भी पकड़कर जेल भेजा गया है।
मामले में (BJP leader)बीजेपी नेता समेत कुल पांच लोगों पर केस दर्ज किया गया है। दरअसल पुलिस को 27 जुलाई की रात दस बजे बीजेपी नेता प्रेमपाल को गोली मारने की सूचना मिली थी। इस मामले में प्रेमपाल के भाई विक्रम सिंह ने एफआईआर दर्ज कराई थी कि उसके भाई प्रेमपाल को चंदौसी जाते वक्त रास्ते में मोहल्ले के ही रहने वाले दिलीप ने अपने साथियों के साथ मिलकर गोली मार दी। घटना के बाद प्रेमपाल को पहले नजदीकी अस्पताल ले जाया गया फिर हायर सेकेंडरी अस्पताल रेफर कर दिया गया बाद में प्रेमपाल ने भी पुलिस को अपना बयान दिया था।BJP leader
पुलिस ने आरोपों के आधार पर नामजद आरोपियों दिलीप, श्याम और हेमंत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था लेकिन बाद में पुलिस को उस नेता की कहानी पर शक हुआ तो मामले की फिर से जांच शुरू की। सूत्रों के मुताबिक पुलिस की दो टीमें इस मामले की जांच के लिए लगाई गई थीं। इसके अलावा सर्विलांस सेल की भी मदद ली गई। वहीं, पूरे मामले की नए सिरे से जांच हुई तो प्रेमपाल की कहानी का झूठ एक-एक कर बाहर आने लगा।BJP leader
सीसीटीवी फुटेज और सीडीआर के आधार पर जो बात सामने आई उसने पुलिस के कान खड़े कर दिए। पुलिस के मुताबिक बदायूं में प्रेमपाल और जेल गए दिलीप के बीच जमीन को लेकर मुकदमा चल रहा था। विरोधियों को फंसाकर इसी जमीन को हथियाने की नीयत से प्रेमपाल ने साजिश रची। अब इस मामले में पुलिस को ये भी पता चला कि उसने इस काम में चार अन्य साथियों की भी मदद ली थी। गोली प्लांट कराने में राहुल, जयवीर और दो कंपाउंडर आमिर और शराफत ने बीजेपी नेता की मदद की। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले में जयवीर नाम का एक अन्य आरोपी अभी भी फरार है।BJP leader