बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के जरिए केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर हमला बोला है। इस पोस्ट में उन्होंने वक्फ बिल को लेकर केंद्र सरकार की नीतियों पर गंभीर सवाल उठाए हैं। खासकर उन्होंने वक्फ संपत्तियों की रक्षा में अपने योगदान का जिक्र करते हुए बीजेपी और संघी विचारधारा पर कड़ी आलोचना की है।