Site icon Channel 4 News India

‘तूने मुझे बुलाया शेरावालिये’…. भक्ति में लीन हुए फारूक अब्दुल्ला, सबको चौंकाया

फारूक अब्दुल्ला

नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के सुप्रीमो और जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। उन्होंने मां शेरा वाली को समर्पित एक भजन गाकर सभी को हैरान कर दिया। बताएं कि, फारुक अब्दुल्ला ने कटरा में ‘रोपवे’ निर्माण के मुद्दे पर बातचीत कि और कहा कि माता वैष्णो देवी मंदिर के संचालन के लिए जिम्मेदार लोगों को ऐसा काम करने से बचना चाहिए जिससे लोगों को परेशानी हो।

वहीं, कटरा के एक आश्रम में भजन कार्यक्रम में एक गायक और बच्चों के साथ शामिल होकर उन्होंने गाया कि, ‘तूने मुझे बुलाया शेरावालिये, मैं आया मैं आया शेरावालिये’। उन्होंने रोपवे परियोजना के विरोध में कटरा के लोगों के समर्थन की आवाज उठाई। पूर्व सीएम अबदुल्ला सदाबहार राजनेता है। वहीं, राजनीति के साथ ही धार्मिक मसलों पर उनका अलग-अलग रूप देखने को मिलता रहता है।

फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि, लोगों को अहसास हो गया है कि, सत्ता सरकार के पास नहीं, बल्कि लोगों के पास है। लोगों के पास सरकार बनाने या गिराने की भी शक्ति है। उन्होंने आगे कहा कि, “इन पहाड़ियों में रहने वाले लोग माता के आशीर्वाद से अपनी आजीविका कमाने के लिए यहां आते हैं, लेकिन उन्हें भुला दिया गया है। उन्हें लगता है कि वे ही सबकुछ हैं, वे कुछ भी नहीं हैं। जब ईश्वर की शक्ति प्रबल होती है, तो बाकी सब कुछ फीका पड़ जाता है।”

https://x.com/WahidKhanpc/status/1882457196694565182

आपको बता दें कि,  इससे पहले अप्रैल 2024 में भी रामधुन को लेकर उनका एक वीडियो वायरल हुआ था। पूर्व सीएम फारूक अबदुल्ला सदाबहार राजनेता है। वहीं, राजनीति के साथ ही धार्मिक मसलों पर उनका अलग-अलग रूप देखने को मिलता रहता है।

ये भी पढ़ें:

ऑटो एक्सपो 2025 में दिखा EV गाड़ियों का दम, मारुति सुजुकी की पहली EV कार SUV ई-विटारा लॉन्च

15 की बाली उम्रिया में हुई शादी, 16 में बन गई मां, जानिए कौन हैं ये बोल्ड हसीना ?

Exit mobile version