पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बना दूंगा बाबर शेर, एक बार मुझे पाकिस्तान टीम का कोच बना दो बस…ये ख्याहिश पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह की है। युवराज सिंह के पिता ने हाल में एक इंटरव्यू दिया जिसमे उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच बनने की इच्छा जाहिर की और उन्होंने पाकिस्तान के खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की।
वहीं, इतना ही नहीं योगराज सिंह ने पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों को पाकिस्तान खिलाड़ियों को ट्रोल करने पर भी उनकी क्लास लगाई। योगराज सिंह ने कहा- मुझे कभी-कभी लगता है कि मैं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को फोन करूं और उन्हें कहूं कि अगर तुम्हारे पास कोच नहीं है तो ये टीम एक साल के लिए मुझे दे दो मैं इन्हें बब्बर शेर बना दूंगा।
उन्होंने आगे कहा कि, भारत और पाकिस्तान दो भाई की तरह है वो आज नहीं तो कल जरूर मिलेंगे मुझे लगता है कि ये एक ही जमीन है मैं आपको बता रहा हूं कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों के अंदर टैलेंट है उनके पास बड़े स्टार्स है पाकिस्तान के पास 150 से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ी है लेकिन अच्छी व्यवस्था की कमी है और बेहतर कोच अगर इन खिलाड़ियों को कोचिंग देंगे तो ये टीम बेहद शानदार टीम बन सकती है।
योगराज सिंह ने पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम की भी क्लास लगाई उन्होंने कहा कि अकरम साहब आप कॉमेंट्री करके लाखों रुपये कमा रहे है लेकिन अपनी टीम को कोचिंग नहीं दे रहे है पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों को आपको जरूरत है अगर आप कैंप लगाकर उन्हे गाइड करेंगे तो ज्यादा बेहतर होगा।
बहरहाल योगराज सिंह अपने बयानों को लेकर अकसर चर्चा में रहते है। कभी महेंद्र सिंह धोनी पर विवादित टिप्पणी को लेकर तो कभी कपिल देव को लेकर अब उन्होंने पाकिस्तान टीम का कोच बनने की इच्छा जाहिर की है। अब देखने होगा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड योगराज सिंह की ये ख्याहिश पूरी करेगा या नहीं।