रेचल कौर

सुबह करोड़ों लोग समय से अपने ऑफीस पहुँचने के लिए कार, बस, मैट्रो, टैक्सी से ट्रैवल करके काम पर जाते हैं। लेकिन एक भारतीय मूल की महिला, जिनका नाम रेचल कौर है, जो दो बच्चों की माँ भी है, और एक बहुत अलग तरीके से ट्रैवल करती है…जिसमें एयरपोर्ट, सिक्योरिटी चैक, और आसमान में कई किलोमीटर की दूरी तय करती है।
जहाँ ज़्यादातर लोग लंबी यात्रा के बारे में शिकायत करते हैं तो वहीं उन महीला का ट्रैवल कई राज्यों में फैला हुआ है, ये महिला हफ़्ते में पाँच दिन एरोप्लेन से ट्रैवल करती है…ना छुट्टियाँ बिताने के लिए के लिए ना व्यवसाय ट्रेवल पर नहीं, बल्कि काम करने के लिए वो इतना लंबा सफर तय करती है.
वो महीला मलेशिया में एयर एशिया में असिस्टेंट मैनेजर इन फाइनेंस ऑपरेशन के रूप में काम करती हैं…उन्होंने बताया की दुर जाने में समय और पैसे दोनों ही ज्यादा लगता है…औऱ वह अपने बच्चों के साथ ज्यादा समय भी नहीं बिता पाती….उन्होंने अपने ऑफीस के पास एक हफते तक अपार्टमेंट लेकर रह कर भी देखा…लोकिन उनकी इससे उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाईफ दोनों पर प्रभाव पड़ने लगा था…
एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने पुरे शेड्यूल के बारे में बताया की हर सुबह 4 बजे उठती है, तैयार होती है और 5 बजे तक घर से निकल जाती है। फिर वह पेनांग एयरपोर्ट जाती है, जहाँ से वह सुबह 6.30 बजे कुआलालंपुर के लिए उड़ान भरती है। सुबह 7.45 बजे तक वह अपने कार्यालय पहुँच जाती है। अपना काम पूरा करने के बाद, वह रात 8 बजे तक घर लौट आती है।

 रेचल कौर
रेचल कौर

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *