अंडर-19 विश्व कप का खिताब भारतीय टीम ने जीत लिया है। 22 दिसंबर रविवार को ओवल में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 41 रनों से हराया है। भारतीय टीम ने बांग्लादेश को जीत के लिए 118 रनों का टारगेट दिया था लेकिन बांग्लादेश की टीम 76 रनों के अंदर ही ऑलआउट हो गई है। बता दें कि, पहली बार इस टुर्नामेंट का आयोजन हुआ ऐसे में भारतीय टीम ने ये खिताब जीतकर इतिहास रच दिया।
फाइनल मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की ओपनर गोंगाड़ी त्रिशा ने सबसे ज्यादा 52 रन बनाए। उनके बाद मिथिला विनोद (17 रन), कप्तान निकी प्रसाद (12 रन) और आयुषी शुक्ला (10 रन) बनाए। भारतीय टीम ने 7 विकेट खोकर 117 रन बनाए। वहीं, बांग्लादेश की तरफ से फरजाना इस्मिन ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। वहीं, निशिता अक्तेर निशि को दो और हबीबा इस्लाम को एक सफलता हाथ लगी।
वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 18.3 ओवर में महज 76 रनों के स्कोर में सिमट गई। विकेटकीपर बल्लेबाज जुएरिया फिरोदौस ने 30 गेंदों में 22 रन बनाए। भारतीय टीम की ओर से बाएं हाथ की स्पिनर आयुषी शुक्ला ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। स्पिन गेंदबाजों सोनम यादव और परुणिका सिसोदिया को भी दो-दो सफलता हासिल हुईं। वीजे जोशिथा को भी एक विकेट हासिल हुआ।