गाजियाबाद में एक महिला को साइबर ठगों ने गूगल रिव्यू के जरिए ठगी का शिकार बना लिया। यह मामला कविनगर थाना क्षेत्र का है, जहां साइबर ठगों ने महिला को मोटे मुनाफे का लालच देकर जाल में फंसा लिया। महिला, गौरी अग्रवाल, निवासी शास्त्री नगर, ने 13 अक्टूबर से 20 नवंबर तक लगातार एक पोर्टल पर गूगल रिव्यू के सवालों का जवाब दिया। ठगों ने उसे बार-बार निर्देश दिए कि अगर वह सवालों का समय पर जवाब नहीं देती है तो भुगतान में कटौती हो जाएगी।
इस खेल के दौरान महिला ने साइबर ठगों के चक्कर में आकर कुल 27.11 लाख रुपये गंवा दिए। ठगों ने उसे इस प्रक्रिया में इस कदर उलझा लिया कि उसने अपनी विधवा मां की एफडी भी तोड़कर ठगों के खातों में पैसे जमा कर दिए। ठगी की यह घटना महिला के लिए बेहद भारी साबित हुई, और उसने अंततः साइबर सेल में मुकदमा दर्ज कराया।
इस मामले में पुलिस और साइबर सेल अब जांच कर रहे हैं कि ठग किस तरह से महिला को धोखा देने में सफल रहे और इसे अंजाम तक कैसे पहुंचाया गया। महिला की शिकायत पर अब तक कुछ सुराग मिलने की संभावना जताई जा रही है। यह घटना साइबर अपराध के बढ़ते खतरे को और उजागर करती है, खासकर गूगल रिव्यू जैसी सामान्य गतिविधियों के जरिए ठगी के मामलों में बढ़ोतरी को लेकर।