मुंबई में 37 साल की एक महिला खुद के लिए दूल्हा ढूंढ रही है। लेकिन उसने शादी के लिए कुछ ऐसी शर्ते रखी हैं, जिसके बारे में जानकर अब इंटरनेट पर लोग खूब मजे ले रहे है। सोशल मीडिया ( social media ) पर महिला की उम्मीदों की सूची को दिखाता एक स्क्रीनशॉट ( screenshot ) वायरल हुआ है।

महिला ने कहा है कि उसका होने वाला पति मुंबई में खुद का घर हो। नौकरीपेशा या बिजनेस वाला भी चलेगा। यही नहीं, महिला ने यह भी लिखा है कि वह सर्जन या CA को प्राथमिकता देगी।

इस महिला की उम्मीदों की सूची यहीं पर खत्म नहीं होती है। वायरल स्क्रीनशॉट से यह भी पता चलता है कि वह ऐसे पति की तलाश में है, जो सालभर में कम से कम 1 करोड़ ( 1 crore ) तो कमाता ही हो।

महिला की शर्तों को लेकर इंटरनेट यूजर्स मजे ले रहे हैं। एक यूजर ने कहा, “एक डेटा के अनुसार, भारत में एक करोड़ से अधिक कमाने वालों की संख्या केवल 1.7 लाख है। ऐसे में इन मोहतरमा को 37 की उम्र में अपना ‘सपनों का राजकुमार’ मिलने की संभावना 0.01% है।”

वहीं, एक अन्य यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा, “इन्हें एक बार शार्क टैंक में पिच करना चाहिए।”

एक अन्य यूजर का कहना है, “ऐसे तो आप सिंगल ही रह जाएंगी।”

यह कहना मुश्किल है कि महिला को अपनी शर्तों के अनुसार पति मिलेगा या नहीं। लेकिन इतना तो तय है कि उसकी शर्तों ने इंटरनेट यूजर्स का मनोरंजन जरूर कर दिया है।

 

ImageImage

By admin