Jammu and kashmirJammu and kashmir

Jammu and kashmir : जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश की वजह से एक कच्चा मकान ढह गया जिससे मां सहित तीन बेटियों की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में एक ‘कच्चा’ घर ढह जाने से महिला और उसकी तीन बेटियों की मौत हो गई. सभी बच्चियों की उम्र दो से पांच साल थी.

जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश की वजह से एक घर ढह गया जिससे महिला और उसकी तीन बेटियों की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में एक ‘कच्चा’ घर ढह जाने से एक महिला और उसकी तीन बेटियों की मौत हो गई. सभी बच्चियों की उम्र दो से पांच साल थी.Jammu and kashmir

दरअसल 1 और 2 मार्च को जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई. जम्मू क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों में तेज हवाओं और ओलावृष्टि से घरों सहित दर्जनों इमारत भी क्षतिग्रस्त हो गईं.Jammu and kashmir

अधिकारियों ने कहा कि चसाना तहसील के कुंदरधन मोहरा गांव में एक घर भारी बारिश के कारण ढह गया. घर के ढहने से फाल्ला अख्तर (30), उनकी बेटियां नसीमा (5), सफीना कौसर (3) और समरीन कौसर (2) की जान चली गई.Jammu and kashmir

वहीं इस घटना में परिवार के दो बुजुर्ग सदस्य – कालू (60) और उसकी पत्नी बानो बेगम (58) घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारी ने बताया कि बचावकर्मियों ने शवों को मलबे से निकाल लिया है.Jammu and kashmir

बता दें कि भारी बारिश की वजह से जम्मू-कश्मीर के सड़कों को भी नुकसान पहुंचा है. अधिकारियों ने कहा कि एनएचएआई ने मौसम में सुधार के बाद रविवार सुबह जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात की आवाजाही फिर से शुरू करने के प्रयास तेज कर दिए है.Jammu and kashmir

By admin