चुनाव आते ही दलबदल की राजनीति भी पूरे शबाब पर होती है. क्योंकि, कुछ नेता टिकट कटने से खफा हो जाते हैं. और कुछ नेता पार्टी के अंदरखाने चल रही गतिविधियों से नाराज होकर, दूसरे दलों की ओर रूख कर लेते हैं. ऐसे सवाल उठता है कि, दलबदल की राजनीति कितनी सही है और कितनी गलत, इसे मसले पर देखिए हमारा खास कार्यक्रम. एडिटर इन चीफ दीपक अरोड़ा के साथ ‘सूर्योदय’