केरल

हाल ही में कुछ एसा देखा गया जिससे लोग हैरान हो गए है…क्या कुछ बहुत भयानक होने वाला है…केरल से एक वीडियो सामने आई है जिसमें लाखों मछलियाँ पानी से बाहर निकलती नज़र आ रही है..इसका मतलब पानी के अंदर भयानक हलचल हो रही हैं…या कोई बड़ा प्रिडेटर पानी में मौजुद है…या कोई बड़ा भुकंप या सुनामी आने वाली है….क्योकिं ये अकेली धटना नहीं है..हाल ही में मैक्सीको के समुंद्र तट पर ओर फिश को देखा गया..जो की समुंदर में बहुत गहराई में रहती है…और इसके अलावा एक और रेर फिश देखने को मिली जिसे एनगलर फिश या डैविल फिश भी कहा जाता है….ये दोनों मछली समुंद्र में बहुत गहराई में रहती हैं…और जब ये मछली पानी से बाहर आने लगती है तो इसका मतलब समुंद्र में कुछ हलचल हो रही है… और जापान में ओर फिश को मौत का दुत भी कहते है और उसे डूम फिश भी कहा जाता है…जब भी ये मछली समुंद्र के बाहर देखने को मिली है तो तभाही ही हुई है…और ये सबी इंसीडेंट हाल ही में हुए हैं…इसका मतलब कुछ भी हो सकता है..क्या सच में पानी में कोई बड़ा रहस्य मई जीव हरकत में आ गया है…या फिर कोई बड़ी तभाई देखने को मिल सकती है..

केरल

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *