दो दिवसीय शंघाई शिखर सम्मेलन में शामिल होने गए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस्लामाबाद की जमीन से ही पाकिस्तान और चीन को कड़े शब्दों में आतंकवाद और विस्तारवाद पर लताड़ लगाई और एक अच्छे पड़ोसी की तरह रहने की नसीहत दी। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने गुरुवार को कहा कि भारत और पाकिस्तान को अतीत को भूलकर भविष्य के बारे में सोचना चाहिए। उन्होंने कहा कि एससीओ समिट के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर की इस्लामाबाद की यात्रा काफी अच्छी शुरुआत थी। दोनों देशों को अब आगे बढ़ जाना चाहिए।