टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया पर राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) ने कड़ा एक्शन लिया। 10 मार्च को राष्ट्रीय टीम चयन ट्रायल के दौरान डोपिंग टेस्ट के लिए सैंपल देने से इनकार करने के लिए बजरंग पर चार साल का बैन लगाया गया, ये फैसला तब आया जब नाडा ने पहले 23 अप्रैल को बजरंग पूनिया को इसी अपराध के लिए निलंबित कर दिया था, जिसके बाद कुश्ती की वर्ल्ड लेवल की संस्था डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू (UWW) ने भी उन्हें बाद में निलंबति कर दिया गया था,, दरअसल, बजरंग पूनिया ने अप्रैल 2024 में लगाए गए बैन के खिलाफ अपील की थी और NADA के अनुशासनात्म डोपिंग पैनल (ADDP)ने 31 मई को नाडा द्वारा आरोप का नोटिस जारी किए जाने तक इसे अस्थायी रूप से हटा दिया,, 23 जून को, नाडा ने उन्हें औपचारिक रूप से आरोपों की सूचना दी।