शर्मा जी के लड़कों का IPL में कमाल पहले रोहित शर्मा फिर अभिषेक शर्म और अब आशुतोष शर्मा बात 26 साल के आशुतोष की जिसने दिल्ली को हारा हुआ मुकाबला जीता दिया और दिखा दिया वो दिल्ली कैपिटल के लिए क्यों खास है। दिल्ली और लखनऊ के मुकाबले में LSG ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 209 रन बनाए और दिल्ली को 210 रनों का टारगेट दिया लेकिन दिल्ली की टीम इस टारगेट का पीछा करते-करते उनके सभी टॉप बल्लेबाज ढेर हो गए लेकिन मैदान पर सिर्फ 26 साल का आशुतोष अकेले खड़ा रहा आखिर 2 ओवर में आशुतोष ने LSG के हाथ से मैच छीना और अपनी शानदार पारी की बदौलत अपनी टीम को जीत दिलाई।
हालांकि शर्मा जी के लड़के का जिक्र इसलिए क्योंकि भारतीय टीम में अभी तक हमने देखा है शर्मा जी के दोनों लड़के कमाल करते आए है चाहे वो हमारी टीम के कप्तान रोहित शर्मा हो या फिर युवा बल्लेबाज अभिषक शर्मा दोनों खिलाड़ियों ने अपनी बल्लेबाजी से सबका दिल जीता है इंडियन टीम की जर्सी रोहित शर्मा और अभिषेक शर्मा ने अपना जलवा दिखाया है और जिसके बाद IPL में इन दोनों खिलाड़ियों की खूब चर्चा रहती है लेकिन अब इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है वो नाम है आशुतोष शर्मा 26 साल का खिलाड़ी जो पिछले सीजन में पंजाब के लिए खेलता था लेकिन जब पंजाब ने उनका हाथ छोड़ा तो दिल्ली ने आशुतोष का हाथ थामा और उन्हे 3 करोड़ 8 लाख रुपये में खरीदा जिसके बाद कल के मुकाबले में दिल्ली की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए आशुतोष ने 31 गेंदों में 66 रनों की पारी खेली जिसमे 5 छक्के और 5 चौके शामिल है और अपनी पारी के दम पर उन्होंने अपनी टीम को ये मुकाबला नहीं जिताया है उन्होंने दिखाया कि अगर आपके अंदर जुनून हो तो आप हर मुश्किल को पार कर सकते है।