IPL में RR और RCB के बीच कांटे का मुकाबला जारी है RR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB को 174 रन का टारगेट दिया है राजस्थान की तरफ से जयसवाल ने शानदार 75 रनों की पारी खेली जयसवाल ने 47 गेंदों पर 10 चौके और 2 छक्के लगाए और टीम को शुरूआती ओवर में एक अच्छा स्टार्ट दिया कप्तान संजू का बल्ला आज भी शांत रहा संजू 15 रन बनाकर मैदान से वापस लौटे आखिर में रियान पराग और ध्रुव जुयाल ने एक अच्छी पारी खेलनी की कोशिश की और बोल सकते है उनकी पारी की बदौलत RR ने RCB को 174 रनों का टारगेट दिया है विराट कोहली ने ध्रुव जुयाल का कैच जरूर छोड़ा जिसकी वजह से RR को 10 से 15 रनों का फायदा हुआ लेकिन अब दूसरी और से बल्लेबाजी करने उतरेगी RCB की टीम क्या 174 रनों का टारगेट पूरा कर पाएगी क्योंकि अगर RCB की बल्लेबाजी की बात करे तो काफी बेहतर है साल्ट और कोहली की जोड़ी अगर शुरूआत के 10 ओवर टिक गई और RCB ने कोई विकेट नहीं खोया तो शायद RCB 174 रनों का टारगेट आसानी से बना सकती है क्योंकि RCB के पास बल्लेबाजी में गरहाई है पाटीदार, जितेश शर्मा, टिम टेविड जैसे शानदार बल्लेबाज है जो बड़े बड़े शॉट लगाना जानते है और बोल सकते है इस 18वें सीजन में RCB कुछ अलग रंग में दिखाई दी है हालांकि बीच में 2 मैच हारी जिसमे दोनों मैचों में उसे उसके होम ग्राउंड पर हार मिली लेकिन इस बार बोल सकते है RCB के लिए ये सीजन बेहतर है RCB फैस लगातार इंतजार कर रहे है की RCB इस बार IPL की ट्रॉफी जीते क्योंकि विराट कोहली लगातार पिछले 17 सालों से एक ही टीम के लिए खेल रहे है और इस बार IPL में RCB की जीत के ज्याजा चांस है…

 

हिंसाग्रस्त मुर्शिदाबाद से ‘हिंदुओं का पलायन’, शुभेंदु अधिकारी CM ममता पर बरसे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *