CSK और LSG के बीच में मुकाबला होगा बोल सकते है आज CSK के लिए मैच जीतना काफी जरूर होगा क्योंकि अगर आज CSK मैच नहीं जीतेगा तो क्वालीफाई शायद ही CSK कर पाएगी क्योंकि पिछले मुकाबले में CSK ने अपने ही घर में अपने करियर का सबसे खराब टारगेट दूसरी टीम को दिया था बोल सकते है महेंद्र सिंह धोनी को पिछले मैच में कप्तानी सौपी गई है और IPL के इस पूरे सीजन में महेंद्र सिंह धोनी ही CSK की कप्तानी करेंगे लेकिन क्या महेंद्र सिंह धोनी पुराने स्टाईल में दिखाई देंगे क्योंकि महेंद्र सिंह धोनी की बल्लेबाजी नंबर के साथ साथ उनके फॉर्म को लेकर तमाम सवाल उठा रहे है कोई बोल रहा है धोनी को अब CSK के लिए खेलना छोड़ देना चाहिए कोई बोल रहा है धोनी का अब हो गया लेकिन बोल सकते है CSK के लिए उनके फैंस लगातार हर बार महेंद्र सिंह धोनी और CSK को स्पोर्ट करने के लिए पहुंचते है और LSG के सामने CSK की टक्कर होगी क्योंकि ये मुकाबला इसलिए भी जरूर है क्योंकि पंत जो धोनी को अपना गुरु मनाते है और उसी गुरु के सामने पंत होंगे क्या पंत की टीम आज धोनी को टक्कर दे पाएगी क्योंकि पंत का बल्ला नहीं चल रहा है लेकिन टीम मुकाबले जीत रही है ये उनके लिए अच्छी खबर है क्योंकि IPL के इस सीजन में पंत सबसे महंगे खिलाड़ी है 27 करोड़ रुपये में LSG ने पंत को खरीदा है लेकिन पंत ने वो कमाल अभी तक अपने बल्ले से नहीं दिखाया है लेकिन अगर आज पंत का बल्ला चला तो LSG के लिए अच्छी बात होगी लेकिन कही ना कही महेंद्र सिंह धोनी आज अलग अदांज में मैदान पर दिखाई देंगे क्योंकि महेंद्र सिंह धोनी जानते है उनके लिए ये मुकाबला जीतना आज कितना जरूरी है
ये भी पढ़ें- TANNING: गर्मियों में ऐसे होगी टैनिंग छूमंतर, बाहर निकलने से पहले दें ध्यान, स्किन केयर हैं गर्मियों में बेहद जरूरी।