स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू को आज एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि, अमन साहू ने एक जवान की राइफल छीनकर भागने की कोशिश की और उसने फायरिंग भी की जिसमें जवान घायल हो गया। STF ने जवाबी कार्रवाई करते हुए कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू को ढेर कर दिया गया। वहीं, घायल जवान को MMCH में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि, अमन साहू रायपुर की जेल में था और उसे रांची लाया जा रहा था । इसी बीच उसने पलामू के चैनपुर के पास भागने की कोशिश की जिसमें पुलिस ने एनकाउंटर में उसे मार गिराया। वहीं, पलामू की एसपी ने एनकाउंटर में इसकी पुष्टि की है। ऐसा बताया जा रहा है कि मौके से 2 बम भी बरामद किए गए है। NTPC डीजीएम मर्डर केस में अमन साहू का नाम सामने आया था।
वहीं, अमन साहू पर झारखंड में रंगदारी, हत्या, एक्सटॉर्शन सहित 100 से ज्यादा मामले दर्ज थे। तकरीबन उसने साल 2013 में एक गैंग बनाया था। हाल ही में रायपुर में एक व्यापारिक साझेदार के घर के बाहर फायरिंग मामले में रायपुर पुलिस उससे पुछताछ कर रही थी।
गैंगस्टर अमन साहू का नाम कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से भी जोड़ा जाता है। सूत्रों के अनुसार वो लॉरेंस को गुर्गे की सप्लाई करता था और उन्हें हाईटेक हथियार भी मुहैया कराता था। बताया जा रहा है कि गैंगस्टर अमन साहू का फेसबुक अकाउंट अमन सिंह नाम का शख्स कनाडा से ऑपरेट करता है, जबकि दूसरा अकाउंट मलेशिया से सुनील राणा नाम का शख्स देखता है। सुनील मीणा लॉरेंस का दोस्त है और राजस्थान का रहने वाला है । फिलहाल सुनील मीणा अजरबैजान पुलिस की गिरफ्त में है।