आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के नेता लगातार बीजेपी सरकार से सवाल कर रहे है कि महिलाओं के खाते में कब 2500 रुपये आएगे इसको लेकर दिल्ली में राजनीति अपने चरम पर है। हर दिन आम आदमी पार्टी के नेता बीजेपी को याद दिलाने के लिए कभी मार्च निकाल रहे है तो कभी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीएम रेखा गुप्ता से सवाल कर रहे है लेकिन अब आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के अलग-अलग फ्लाईओवर जाकर बीजेपी के खिलाफ पोस्टर लगाए और उस पोस्टर में लिखा था अब बस सिर्फ 3 दिन और..
पोस्टर में लिखा था महिलाओं को सिर्फ 3 दिन बाद क्या 2500 रुपये मिलेंगे ? दरसअल दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने अपने मेनिफेस्टो में वादा किया था और कहा था कि दिल्ली की महिलाओं को 8 मार्च तक 2500 रुपये मिलेंगे और उनके खाते में पैसे पहुंचेंगे लेकिन अब जब 3 दिनों का समय बचा है आम आदमी पार्टी के नेता लगातार अलग-अलग इलाकों में पोस्टर लगा कर बीजेपी को याद दिला रहे है।
आम आदमी पार्टी की तरफ से लगाए गए पोस्टर पर बीजेपी ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार सभी वादों को पूरा करेगी और आम आदमी पार्टी के नेताओं को हमे याद करने की जरूरत नहीं है दिल्ली की जनता से किया हर वादा पूरा होगा दरसअल हाल ही में दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने सरकार के खजाना खाली की बात कही थी जिसके बाद से आम आदमी पार्टी के नेता और नेता प्रतिपक्ष आतिशी दिल्ली की महिलाओं की तरफ से सीएम रेखा गुप्ता से सवाल कर रहे है।
हालांकि, दिल्ली में महिलाओं को लेकर इसलिए सियासत भी होना लाजमी है क्योंकि दिल्ली में महिला वोटर की संख्या करीब 45 फीसदी है और ये 45 फीसदी वोटर की सरकार बनाने में अहम भूमिका होती है और आम आदमी पार्टी का कोर वोटर भी दिल्ली की महिलाएं रही है और ऐसे में अब बीजेपी के सामने ये बड़ी चुनौती है की महिलाओं के खाते में कैसे 2500 रुपये पहुंचेंगे साथ ही तमाम जो वादे स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र को लेकर बीजेपी ने वादे किए है उन्हे पूरा करना साध ही वोटर को बांध कर रखना बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती होगी। क्योंकि 27 सालों के बाद दिल्ली में बीजेपी की एंट्री हुई है।