कपिल देव

दो पूर्व क्रिकेटरों की तल्खी अब मीडिया के सामने आ गई है। दरअसल टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव को लेकर बड़ा बयान दिया था। उन्होंने दावा किया था कि वो एक बार गुस्से में कपिल देव को गोली मारने के लिए उनके घर चले गए थे। जिसके बाद उनका ये बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुआ।

वहीं, अब कपिल देव ने योगराज सिंह के इस बयान पर अपना रिएक्शन दिया है। पत्रकारों ने कपिल देव से योगराज सिंह के इस बयान के बारे में पुछा तो उन्होंने ऐसा रिएक्शन दिया, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। कपिल देव ने तो योगराज सिंह को पहचानने से ही मना कर दिया। पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने कहा, ‘कौन है? किसकी बात कर रहे हो? इसके बाद उन्हें बताया कि योगराज सिंह टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता हैं, जिस पर कपिल ने कहा, ‘अच्छा, और कुछ?’ वह इतना कहकर आगे निकल गए।

गौरतलब है कि योगराज सिंह ने एक पोडकास्ट में कहा था कि जब उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था तो वो कपिल देव को गोली मारना चाहते थे लेकिन वो कपिल देव की मां को देखकर रुक गए थे और तभी उन्होंने फैसला किया था कि अब योगराज का बेटा युवराज सिंह क्रिकेट खेलेगा।

बता दें की योगराज सिंह भी टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेल चुके हैं। कपिल देव और योगराज सिंह कभी एक दूसरे के क्लोज हुआ करते थे। योगराज ने दिसंबर 1980 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में वनडे फॉर्मेट से इंटरनेशनल डेब्यू किया था लेकिन वह अपने करियर में 1 टेस्ट और 6 वनडे मैच ही खेल सके।

Rahul Rawat

By Rahul Rawat

राहुल रावत उत्तराखंड के अलमोडा जिले के रानीखेत क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं. राहुल ने पत्रकारिता एवं जनसंचार में बैचलर किया है. राहुल 4 Iconic Media समूह से पहले एम.एच वन न्यूज, एसटीवी हरियाणा न्यूज, वी न्यूज डिजिटल चैनल, में भी काम कर चुके हैं. करीब 5 साल के इस सफर में दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा और पंजाब की राजनीति को करीब से देखा, समझने की कोशिश की जो अब भी जारी ही है.राहुल हरियाणा विधानसभा चुनाव से लेकर लोकसभा चुनाव तक कवर किया है