कभी किसी ने सोचा होगा DGP रैंक के IPS अधिकारी की बेटी सोना की तस्करी करते हुए पकड़ी जाएगी सुनाने में कोई फिल्मी कहानी जरूर लगती है लेकिन ये सच्चाई है एयरपोर्ट पर DGP रैंक के IPS अधिकारी की बेटी को 14 किलो सोने के साथ गिरफ्तार किया गया है। बेटी की इस हरकत के बाद DGP रैंक के IPS अधिकारी और उसके पिता पूरी तरह से शर्मिंदा है और उन्होंने इस केस से पूरी तरह से खुद को अलग भी किया है और कहा कि उनका इस केस को लेकर उनकी बेटी से कोई लेना-देना नहीं है।
गिरफ्तार हुई महिला एक एक्ट्रेस है और उनका नाम रान्या राव है रान्या कन्नड़ फिल्मों में काम कर चुकी है और उनके पिता का नाम के. रामचंद्र राव है जो कर्नाटक कैडर के IPS अधिकारी है। वो मौजूदा समय में DGP रैंक के अधिकारी है पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन में महानिदेशक के पद पर कार्यरत हैं। के. रामचंद्र राव का जन्म आंध्र प्रदेश में 7 मई 1966 को हुआ था उन्होंने M.Sc किया, इसके बाद PhD की पढ़ाई पूरी की। उन्होंने UPSC सिविल सर्विसेज की तैयारी की और 1993 में IPS के लिए चयनित हो गए 4 सितंबर 1994 को उनकी नियुक्ति कर्नाटक कैडर में हुई लेकिन उन्होंने कभी सपने में सोचा नहीं होगा उनकी बेटी एक दिन किसी सोने की तस्करी के केस में पकड़ी जाएगी।
डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने रान्या राव को बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। अधिकारियों का कहना है कि उनके पास से 14 किलो से ज्यादा सोना बरामद किया गया है। रान्या दुबई से लौटी रही थी जिसके बाद चैकिंग के दौरान उनके कपड़ों में 14 किलो सोना मिला जिसके बाद उन्हे गिरफ्तार किया गया और कोर्ट में पेश करने के बाद कोर्ट ने रान्या राव को 14 दिनों की हिरासत में भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि वो 15 दिनों में चार बार दुबई गई थीं जिससे जांच एजेंसियों को उन पर काफी पहले से शक था जिसके बाद जब वो दुबई से बेंगलुरू पहुंची तो उन्हे गिरफ्तार किया गया है। हालांकि इस मामले पर अब उनके पिता का बयान आया है। उन्होंने कहा कि वो शर्मिंदा है और मामले में सख्त कार्रवाई की मांग सरकार से उन्होंने की है।