Lok Sabha के चुनावी दंगल में वाराणसी सीट से देश की पहली किन्‍नर महामंडलेश्‍वर ने चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. PM Modi के सामने वाराणसी लोकसभा सीट से अखिल भारत हिंदू महासभा ने किन्‍नर महामंडलेश्‍वर हिमांगी सखी ( Hemangi Sakhi ) को टिकट दिया है. बताया गया कि 12 अप्रैल को महामंडलेश्‍वर हिमांगी सखी वाराणसी पहुंचेंगी. सबसे पहले वह बाबा काशी विश्‍वनाथ का आशीर्वाद लेकर चुनाव प्रचार में जुट जाएंगी.

कौन हैं हिमांगी सखी?

हिमांगी सखी किन्‍नर महामंडलेश्‍वर हैं. वह 5 भाषाओं में भागवत कथा सुनाने के लिए जानी जाती हैं. साथ ही वह किन्‍नर समाज और उनके अधिकारों की लड़ाई लड़ती आई हैं. हिमांगी सखी ने कहा कि किन्नर समाज को उनका अधिकार व सम्मान दिलाने के लिए वह चुनावी मैदान में उतरी हैं. प्रधानमंत्री का ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ नारा अच्छा है लेकिन ‘किन्नर बचाओ-किन्नर पढ़ाओ’ की आवश्यकता नहीं समझी गई.

उन्‍होंने कहा कि देश में किन्‍नर समाज की स्थिति दयनीय है. किन्‍नर समाज के लिए भी एक सीट आरक्षित होनी चाहिए. किन्‍नर समाज अपनी बात लोकसभा और विधानसभा तक कैसे पहुंचा सकता है, किन्‍नर समाज की भलाई के लिए ही अब धर्म से राजनीति में कदम रखने जा रही हूं. उन्‍होंने यह भी कहा कि वह प्रधानमंत्री के विरोध में नहीं हैं, उन्‍होंने भी धर्म का काम किया है. बता दें कि वाराणसी लोकसभा सीट से बीजेपी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, कांग्रेस ने अजय राय को प्रत्‍याशी बनाया है. सपा कांग्रेस के समर्थन में इस बार लोकसभा चुनाव लड़ रही है.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *