Channel 4 News India

एक अफवाह की वजह से मची ट्रेन में भगदड़, जलगांव में 10 से ज्यादा मौतों का जिम्मेदार कौन ?

लखनऊ से मुंबई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस में आग की एक अफवाह ऐसी फैली की हड़बड़ाकर कई यात्रियों ने ट्रेन की चेन खींची और अचानक उतर गए लेकिन बगल के ट्रैक पर आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। इस घटना में 13 लोगों की जान चली गई। यह हादसा इतना भयावह था कि ट्रैक पर ही कहीं शव तो कहीं मानव अंग बिखरे पड़े थे।

बता दें कि, लखनऊ से पुष्पक एक्सप्रेस पूरी रफ्तार के साथ मुंबई निकली थी। बुधवार शाम 4 बजकर 42 मिनट पर मुंबई से 425 किमी पहले जलगांव के पचोर स्टेशन के करीब ये ट्रेन पहुंची थी तभी आग की अफवाह ने भयावह तबाही मचा दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चश्मदीदों ने बताया कि, एक ने चिल्लाया कि कोच आग लगी है कुछ ही सेकंड में ट्रेन रुक गई और लोग दरवाजों की तरफ दौड़ने लगे। ट्रेन नंबर 12533 ​​लखनऊ-मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह उठी। मध्य रेलवे के मुताबिक, इस हादसे में करीब 15 यात्री घायल भी हुए है जिनका इलाज चल रहा है।

ट्रेन

वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुर्घटना में मारे गए यात्रियों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। पीएमओ ने पीएम मोदी के हवाले से एक्स पोस्ट में लिखा, ‘महाराष्ट्र के जलगांव में रेलवे ट्रैक पर हुए दुखद हादसे से दुखी हूं। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं और सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। अधिकारी प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे है।’

वहीं, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने स्विटजरलैंड के दावोस से एक वीडियो जारी कर इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने कहा,’जलगांव जिले के पचोरा के पास एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना में लोगों की जान चली गई, जो बेहद दुखद है, मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।’ उन्होंने इस त्रासदी में मारे गए यात्रियों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।

ये भी पढ़ें :

शमी-बुमराह के बगैर… भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैड को धोया

Exit mobile version