राजेंद्र नगर हादसाराजेंद्र नगर हादसा का जिम्मेदार कौन ?

दिल्ली में जबरदस्त बारिश का दौर जारी है कई इलाकों में जलभराव हो गया है। भारी बारिश के कारण दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर (राजेंद्र नगर हादसा) में एक बड़ा हादसा हो गया है। एक IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में अचानक पानी भर जाने से UPSC के दो छात्राओं और एक छात्र की मौत हो गई। मृतक तीनों स्टूडेंट्स की पहचान श्रेया, तान्या और नेविन के रूप में हुई है। श्रेया यूपी के अंबेडकरनगर की रहने वाली थी, तान्या सोनी तेलंगाना की और मृतक छात्र नेविन डालविन केरल का रहने वाला था।

बता दें कि, इस मामले में अब तक दो लोगों को हिरासत में लिया गया है.वहीं दिल्ली सरकार ने घटना की मजिस्ट्रेट जांच का आदेश दिया है। मंत्री आतिशी ने मुख्य सचिव से 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट मांगी है. दिल्ली कोचिंग हादसे को लेकर छात्रों में जबरदस्त आक्रोश है।

मंत्री आतिशी के मजिस्ट्रेट जांच के आदेश पर एक प्रदर्शनकारी छात्र ने कहा, घटना की जिम्मेदारी लेने वाला कोई नहीं है। हम चाहते हैं कि सरकार से कोई यहां आए और उन सभी छात्रों की जिम्मेदारी ले, जिन्होंने अपनी जान गंवाई है वे अपने एसी कमरों से ट्वीट करके या पत्र लिखकर किसका भविष्य सुधार रहे हैं?

बांसुरी स्वारज ने दिल्ली सरकार को घेरा

वहीं दिल्ली कोचिंग हादसे पर बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि यह बच्चे यहां अपना भविष्य सवांरने आए थे लेकिन दिल्ली की सरकार ने स्थानीय लोगों की एक नहीं सुनी यहां के विधायक दुर्गेश पाठक से कहा जा रहा था कि वे नाले की सफाई करवाएं लेकिन इसे नहीं करवाया गया बेसमेंट में पूरा पानी भर चुका है और अंदर के फर्नीचर तैर रहे हैं इन मौतों की जिम्मेदार केजरीवाल सरकार है।

क्या बोले MLA दुर्गेश पाठक ?

ओल्ड राजेंद्र नगर की घटना पर आप विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा कि यह लो-लाइन एरिया है. इस लाइन से पानी बहता है। नाला या सीवर टूट गया है और पानी बेसमेंट में भर गया है टीमें अपना काम कर रही हैं। बीजेपी को भी जवाब देना चाहिए कि उन्होंने क्या किया पिछले 15 सालों से वे पार्षद हैं, फिर भी नाला क्यों नहीं बनवाया। एक साल में सारे नाले नहीं बन सकते राजनीति की कोई जरूरत नहीं है, अभी महत्वपूर्ण बच्चों की जान है

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *