बिहार के विधानसभा चुनावों में अभी वक्त है लेकिन सियासी बिसात अभी से बिछाई जाने लगी है। दरअसल पीएम मोदी ने सोमवार को बिहार का दौरा किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने लालू यादव और कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई। पीएम मोदी ने महाकुंभ महोत्सव को लेकर कहा कि महाकुंभ जारी है, लेकिन ये जंगलराज वाले महाकुंभ को गाली दे रहे हैं, राम मंदिर से चिढ़ने वाले लोग महाकुंभ को कोसने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। महाकुंभ को कोसने वाले को बिहार कभी माफ नहीं करेगा।
दरअसल कुछ दिन पहले लालू यादव ने कुंभ को लेकर कहा था कि “कुंभ का क्या मतलब है, फालतू है कुंभ, पीएम मोदी ने इसी को लेकर पलटवार किया। वहीं सीएम नीतीश कुमार ने भागलपुर दंगे के जख्मों को कुरेद कर फिर से हरा दिया। यही नीतीश ने आरजेडी-कांग्रेस के अगुवाई वाले महागठबंधन को कठघरे में खड़े करते हुए कहा कि उनसे पहले बिहार की सत्ता में रहे लोगों ने मुसलमानों के वोट तो लिए, लेकिन हिंदू-मुस्लिम का झगड़ा भी कराते थे। सांप्रदायिक झगड़े को रोकने में असफल रहे।