DM SahebDM Saheb

DM Saheb: आपने आमतौर पर देखा होगा जब आप किसी दुकानदार के बिसलेरी की बोतल मांगते हैं तो ज्यादातर दुकानदार आपको बिसलेरी से मिलते-जुलते नाम ब्रेसली, बेसलेरी, बेसफलरी या बिस्लारी पकड़ा देते हैं। आम ग्राहक तो इन चीजों पर ध्यान ही नहीं देता लेकिन जब ऐसा ही मामला बागपत में हुआ तो पानी की हजारों बोतलों पर बुलडोजर चल गया।

दरअसल डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह जब एक थाने का निरीक्षण करने पहुंचे, तो उन्हें पीने के लिए ‘Bisleri’ ब्रांड की जगह ‘Bilseri’ नाम की नकली पानी की बोतल दे दी गई। ये देखकर डीएम साहब हैरान हो गए और उनका पारा चढ़ गया। नाराज डीएम साहब ने नकली पानी बनाने वाली फैक्ट्री पर बुलडोजर चलवा दिया।DM Saheb

डीएम साहब ने जांच में पाया कि नकली पानी की बॉटल पर फूड लाइसेंस नंबर भी नहीं था। गौरतलब है कि बाजार में पीने के पानी के लिए ‘बिसलेरी’ का नाम काफी फेमस है लेकिन अब बाजार में इस नाम की तमाम कॉपी आ चुकी हैं। ट्रेन से लेकर बस तक में इसे बेचा जाता है। कई बार लोग इसके नाम की स्पेलिंग में मात खा जाते हैं। क्या आप बोतल पर लिखे Bisleri की स्पेलिंग बारीकी से देखते हैं?DM Saheb

सोशल मीडिया पर कई ऐसी तस्वीरें वायरल हैं, जिसमें बिसलेरी की कॉपी बेची जा रही है. खास बात है कि सबके नाम में कुछ ना कुछ अंतर जरूर है। ऐसे में हमारी गुजारिश है कि कोई भी चीज खरीदने से पहले उसका नाम तो एक बार ठीक से देख लेना चाहिए।DM Saheb

By admin