AAP की राज्‍यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने मुख्‍यमंत्री अरव‍िंद केजरीवाल के घर हुई बदसलूकी मामले में अपनी चुप्‍पी तोड़ी है. उन्‍होंने एक्‍स पर पोस्‍ट करके बताया है क‍ि 13 मई को उनके साथ क्‍या-क्‍या हुआ था. स्‍वात‍ि मालीवाल ने द‍िल्‍ली पुल‍िस को सीएम आवास पर हुई बदसलूकी मामले में बयान दर्ज कराया है. उन्‍होंने सोशल मीड‍िया पोस्‍ट पर ल‍िखा है क‍ि मेरे साथ जो हुआ, वो बहुत बुरा था. मेरे साथ हुई घटना पर मैंने पुलिस को अपना स्टेटमेंट दिया है. मुझे आशा है कि उचित कार्रवायी होगी. पिछले कुछ दिन मेरे लिए बहुत कठिन रहे हैं.

मालीवाल ने आगे कहा कि जिन लोगों ने प्रार्थना की उनका धन्यवाद करती हूं. जिन लोगों ने मेरे चरित्र हनन करने की कोशिश की है. यह सब कुछ दूसरी पार्टी के इशारे पर कर रहे हैं, भगवान उन्हें भी खुश रखें. उन्‍होंने कहा क‍ि देश में अहम चुनाव चल रहा है, स्वाति मालीवाल जरूरी नहीं है, देश के मुद्दे जरूरी हैं. बीजेपी  वालों से खास गुजारिश है, इस घटना पर राजनीति न करें.

स्वाति मालीवाल ने गुरुवार को दिल्ली पुलिस को डिटेल में शिकायत दर्ज कराईं हैं. उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि उस दिन (13 मई) को उनके साथ क्या कुछ हुआ था. स्वाति ने अपने बयान में बताया क‍ि सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए (PA) विभव कुमार ने उनके साथ मारपीट की. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस केजरीवाल के पीए (PA) विभव के खिलाफ जल्द ही एफआईआर दर्ज कर सकती है. स्वाति ने दिल्ली पुलिस को करीब ढाई पेज की शिकायत दीं हैं. हालांकि सूत्रों से पता चला है कि मालीवाल की शिकायत में सीएम अरविंद केजरीवाल का नाम नहीं है.

उधर, स्वाति मालीवाल के मामले में दिल्ली पुलिस लीगल एडवाइज ले रही है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मालीवाल के बयान के आधार पर सिविल लाइंस थाने में एफआईआर दर्ज की जाएगी. पुल‍िस श‍िकायत के आधार पर मारपीट, धमकी और बदसलूकी का केस दर्ज कर सकती है जो आईपीसी के सेक्‍शन 323, 506, 509 के तहत होगी. अगर मालीवाल ने विभव पर शारीरिक शोषण या गलत तरीके से छूने या टच करने की शिकायत भी की होगी तो पुल‍ि‍स आईपीसी का सेक्‍शन 354 भी जोड़ सकती है. आपको बता दें क‍ि यह सब अभी कयास हैं क्‍योंक‍ि श‍िकायत में क्‍या है अभी तक यह साफ नहीं हुआ है.

By admin