भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज टी-20 विश्व कप का फाइनल मैच बाराबाडोस में खेला जाएगा। वहीं, इस मैच को लेकर कई खबरें सामने आ रही है। फैन्स के लिए बुरी खबर ये है कि, मैच के दौरान झमाझम बारिश की संभावना जताई जा रही है।
हालांकि बारिश हुई तो मैच 10-10 ओवर का होगा अगर बारिश समय पर रूक जाती है तो पूरा 20-20 ओवर का मैच होगा। भारत पूरे 10 साल बाद ICC टी 20 विश्वकप के फाइनल में पहुंचा है। साउथ अफ्रीका ने पहली बार फाइनल में अपनी जगह पक्की की है।
बता दें कि, भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा लगातार अच्छी फॉर्म में है और साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी रोहित शर्मा से टीम और उनके फैंस को काफी उम्मीदें है। हालांकि साउथ अफ्रीका टीम भी इस पूरे टूर्नामेंट में अच्छा खेली है।