डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिकी दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की। दोनों देशों के नेताओं कई मुद्दों पर चर्चा की। वहीं, ट्रंप से जब भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में चल रही राजनीतिक हलचल को लेकर बात कर रहे थे तब ट्रंप ने तगड़ा जवाब देते हुए कहा कि, “अमेरिकन डीप स्टेट की बांग्लादेश में कोई भूमिका नहीं है।” उन्होंने जोर देते हुए कहा कि बांग्लादेश का ध्यान प्रधानमंत्री मोदी ही रखेंगे।

बता दें कि, अमेरिकी राष्ट्रपति और भारत के प्रधानमंत्री व्हाइट हाउस में एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे इसी दौरान एक पत्रकार ने ट्रंप से बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन को लेकर सवाल पूछते हुए कहा कि, आप बांग्लादेश को लेकर क्या कहना चाहेंगे हमने देखा कि बाइडेन प्रशासन के दौरान कैसे अमेरिका का डीप स्टेट वहां काम कर रहे थे और मोहम्मद यूनुस जॉर्ज सोरोस के बेटे से भी मिले इस पर आप क्या कहेंगे?

पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि, हमारे डीप स्टेट की वहां को भूमिका नही है. उन्होंने इस पर स्पष्ट रूप से कहा, “यह एक ऐसा मामला है जिस पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लंबे समय से काम कर रहे हैं और इस पर काफी सालों से काम कर चुके हैं। मैं इसको पढ़ रहा हूं। इसलिए मैं बांग्लादेश के मामले को अब प्रधानमंत्री मोदी के हाथों में छोड़ता हूं।”

वहीं, द्विपक्षीय वार्ता के दौरान पीएम मोदी ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बांग्लादेश के मुद्दे पर भी बातचीत की. भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने इस चर्चा की जानकारी दी है।

ये भी पढ़ें:

कांग्रेस में होगा बड़ा बदलाव ? प्रियंका गांधी को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी

हरियाणा में अवैध खनन पर शिकंजा कसने के लिए चलाया गया विशेष जांच अभियान

By Rahul Rawat

राहुल रावत उत्तराखंड के अलमोडा जिले के रानीखेत क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं. राहुल ने पत्रकारिता एवं जनसंचार में बैचलर किया है. राहुल 4 Iconic Media समूह से पहले एम.एच वन न्यूज, एसटीवी हरियाणा न्यूज, वी न्यूज डिजिटल चैनल, में भी काम कर चुके हैं. करीब 5 साल के इस सफर में दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा और पंजाब की राजनीति को करीब से देखा, समझने की कोशिश की जो अब भी जारी ही है.राहुल हरियाणा विधानसभा चुनाव से लेकर लोकसभा चुनाव तक कवर किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *