HaryanaHaryana

Haryana: कांग्रेस में समीक्षा बैठक का दौर चल रहा है। हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद आज कांग्रेस नेतृत्व ने प्रदेश के नेताओं के साथ पहली अहम बैठक की। यह बैठक के पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पर हुई जिसमें राहुल गांधी भी शामिल हुए। इस बैठक में संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष उदय भान, भूपेंद्र सिंह हुडड्, प्रभारी दीपक बाबरिया, हरियाणा पर्यवेक्षक अशोक गहलोत, अजय माकन, प्रताप सिंह बाजवा को भी बुलाया गया था।

वहीं, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बैठक के दौरान लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि, चुनाव में नेताओं ने निजी हित को पार्टी से ऊपर रखा। उन्होंने आगे कहा कि, चुनाव में पार्टी का हित दूसरे नंबर पर रहा नेताओं का हित हावी रहा। सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव परिणामों की जांच के लिए एक फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनाई जाएगी, जिसकी घोषणा जल्द ही की जाएगी।Haryana

By admin