गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने टेनिस खिलाड़ी हिमानी मोर के साथ शादी के बंधन में बंध गए है। खुद नीरज चोपड़ा ने रविवार को फोटोज शेयर कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि, “जीवन के नए अध्याय की शुरूआत अपने परिवार के साथ की”। हिमानी सोनीपत के लड़सौली गांव की बेटी है और फिलहाल वो अमेरिका में रहकर पढ़ाई कर रही है। हिमानी डीयू के मिरांडा हाउस कॉलेज से स्नातक करने के बाद विदेश चली गई थी।
वहीं, नीरज चोपड़ा की सास ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि, “मेरी बेटी ने नीरज चोपड़ा के साथ शादी की है। 14 से 16 जनवरी के बीच हिमाचल में बड़ी सादगी के साथ ये रस्में निभाई गई। हमारा परिवार एक-दूसरे को 7-8 सालों से जानता है और शादी भी दोनों परिवारों की सहमति से हुई है। अभी नीरज और हिमानी विदेश चले गए है और उनके आने के बाद रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया जाएगा।
हिमानी की मां मीना मोर ने कहा कि, बेटी की शादी करने पर मुझे बड़ी खुशी हो रही है। शादी में दोनों परिवार के करीब 70 लोग ही शामिल हुए थे। डोनाल्ड ट्रप के शपथ लेने के बाद सभी विदेश छात्र-छात्राओं को 20 जनवरी से पहले वहां पहुंचना था।
नीरज चोपड़ा ने अलग-अलग इंटरनेशनल एथलेटिक्स इवेंट्स में अभी तक 10 गोल्ड और 6 सिल्वर अपने नाम कर चुके है। आपको बता दें कि, लगातार अपने प्रदर्शन से नीरज चोपड़ा ने देश का नाम रोशन किया है। टोक्यो ओलंपिक 2020 में उन्होंने गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया था। वहीं, पेरिस ओलंपिक 2024 में सिल्वर मेडल जीता था जबकि साल 2023 में विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में नीरज ने गोल्ड जीता था।