5600 Crore5600 Crore

5600 Crore: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पकड़ी गई 500 किलोग्राम से ज्यादा की ड्रग्स पर केंद्रीय गृह मंंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, ‘नशामुक्त भारत’ के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है। वहीं उत्तर भारत से पकड़ी गई ड्रग्स की 5,600 करोड़ की खेप में कांग्रेस के एक प्रमुख व्यक्ति की संलिप्तता बेहद खतरनाक और शर्मनाक है।

गृह मंत्री ने आगे कहा,’कांग्रेस के शासन में ड्रग्स से पंजाब, हरियाणा और समग्र उत्तर भारत में युवाओं का जो हाल हुआ, वह सभी ने देखा है। मोदी सरकार युवाओं को खेल, शिक्षा और इनोवेशन की ओर ले जा रही है तो वहीं कांग्रेस उन्हें ड्रग्स की अंधेरी दुनिया में ले जाना चाहती है।5600 Crore

शाह ने आगे कहा,’कांग्रेस नेता ने अपने राजनीतिक रसूख से युवाओं को ड्रग्स के दलदल में झोंकने का जो पाप किया था, उन इरादों को मोदी सरकार कभी पूरा नहीं होने देगी. हमारी सरकार ड्रग्स के कारोबारियों का राजनीतिक पद या कद देखे बिना, ड्रग्स के पूरे तंत्र का विनाश कर ‘नशामुक्त भारत’ बनाने के लिए संकल्पित है.’5600 Crore

By admin