पश्चिम बंगाल की आठ संसदीय सीटों पर आज मतदान होगा. इस बीच, झारग्राम के मोंगलापोटा में बीजेपी नेता और झारग्राम उम्मीदवार प्रणत टुडू पर हमला किया गया. प्रणत पर पत्थरों से हमला किया गया. घटना का एक वीडियो भी जारी किया गया, जिसमें बीजेपी नेता और उनके समर्थक भागते दिख रहे हैं. उनकी सुरक्षा के लिए भेजे गए जवानों ने उन्हें घटनास्थल से बचाने की पूरी ताकत लगा दी। प्रणत टुडू ने हमले के लिए ममता सरकार को जिम्मेदार ठहराया.

By admin