उत्तराखंड की हर्षिल रैली में क्या बोले पीएम मोदी?

उत्तराखंड के दौरे पर पहुंचे प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तरकाशी के मुखवा में मां गंगा की पूजा की।

राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उनका स्वागत किया और पीएम और सीएम दोनों ही देहरादून से सेना के MI-17 हेलिकॉप्टर में मुखवा उत्तरकाशी पहुंचे हैं।

हर्षिल में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा,’उत्तराखंड की ये देवभूमि अध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत है। चारधाम और अनंत तीर्थों का आशीर्वाद ही है कि मुझे जीवनदायिनी मां गंगा के इस शीतकालीन गद्दी स्थल पर एक बार फिर आने का सौभाग्य मिला है। अपने परिवार जनों से मिलकर मैं धन्य हो गया हूं।’

पीएम मोदी ने आगे कहा,’कुछ महीने पहले मुझे यह अनुभूति हुई कि जैसे मां गंगा ने मुझे अब गोद ले लिया है। मां गंगा का ही दुलार है अपने इस बच्चे के प्रति उनका स्नेह है कि आज मैं उनके मायके मुखवा गांव आया ।’