Delhi-NCR में बारिश से बदला मौसम का मिजाज

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर के कई इलाकों में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है।

शनिवार सुबह-सुबह भी गुरुग्राम, दिल्ली, ग्रेटर नोएडा, नोएडा, गाजियाबाद के कई इलाकों में झमाझम बारिस हुई। वहीं, बारिश होने से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है।

मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को भी दिल्ली में दिन के समय बादल छाए रहेंगे और रुक-रुककर हल्की बारिश होने की प्रबल संभावना है।

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।