अब तक ये स्टार्स पर्दे पर निभा चुका है छत्रपति शिवाजी महाराज का किरदार

श्याम बेनेगल के प्रसिद्ध शो 'भारत एक खोज' में दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने छत्रपति शिवाजी महाराज का किरदार निभाया था।

साल 2009 में रिलीज हुई 'मी शिवाजीराजे भोसले बोलतोये' में फेमस फिल्ममेकर और अभिनेता महेश मांजरेकर ने छत्रपति शिवाजी महाराज का किरदार निभाया था।

इस लिस्ट में शरद केलकर का नाम भी शामिल है उन्होंने कई टीवी शोज और फिल्मों में दमदार एक्टिंग की है। उन्होंने फिल्म 'तान्हाजी' में छत्रपति शिवाजी महाराज का किरदार निभाया था। जिसकों लोगों ने काफी पसंद किया था।

वहीं, इस सूची में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने भी महेश मांजरेकर की मराठी फिल्म में राजे शिवाजी का अभिनय किया था।

एक्टर अमोल कोल्हे कई बार छत्रपति महाराज का रोल निभा चुके हैं. फिल्म के अलावा वो टीवी शो ‘राजा शिवछत्रपति’ में भी ये किरदार निभा चुके हैं।