एक अफवाह की वजह से मची ट्रेन में भगदड़

लखनऊ से मुंबई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस में आग की एक अफवाह ऐसी फैली की हड़बड़ाकर कई यात्रियों ने ट्रेन की चेन खींची और अचानक उतर गए लेकिन बगल के ट्रैक पर आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए।

इस घटना में 13 लोगों की जान चली गई। यह हादसा इतना भयावह था कि ट्रैक पर ही कहीं शव तो कहीं मानव अंग बिखरे पड़े थे।

बुधवार शाम 4 बजकर 42 मिनट पर मुंबई से 425 किमी पहले जलगांव के पचोर स्टेशन के करीब ये ट्रेन पहुंची थी तभी आग की अफवाह ने भयावह तबाही मचा दी।