NZ से सेमीफाइनल हारने के बाद भी मिलर ने दिल जीत लिया। उन्होंने चैंम्पियंस ट्रॉफी का सबसे तेज शतक लगाया

चम्पियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 50 रन से हराकर फाइनल में जगह बना ली है।

साउथ अफ्रीका को न्यूजीलैंड ने 362 रन का विशाल स्कोर दिया था जिसके जवाब में अफ्रीका ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 312 रन बनाए।

न्यूजीलैंड ने चैम्पियंस ट्रॉफी के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 

जहां एक तरफ अफ्रीका के सभी खिलाड़ियों के विकेट गिरते जा रहे थे तो वहीं, मिलर एक छोर संभाले चल रहे थे। 

डेविड मिलर ने आखिरी छह गेंदों में 18 रन बनाकर 67 गेंदों में 100* रन बनाए। उनकी पारी में 10 चौके और 4 छक्के शामिल रहे।