जब नदी में बनी सुरंग में पहली बार दौड़ी मेट्रो, सामने आया पहला वीडियो

Credit:

@metrorailwaykol

06 March 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 06 मार्च को कोलकाता में देश के पहले अंडरवाटर मेट्रो सेक्शन का उद्घाटन करेंगे.

पानी के अंदर बनी मेट्रो सुरंग इंजीनियरिंग की एक शानदार उपलब्धि है, जो हुगली नदी के नीचे 16.6 किलोमीटर लंबी है.

पानी के अंदर बने टनल में मेट्रो के ट्रायल रन का एक वीडियो सामने आया है. देखें वीडियो.

अंडरवाटर मेट्रो हुगली के पश्चिमी तट पर स्थित हावड़ा को पूर्वी तट पर साल्ट लेक शहर से जोड़ेगी.

इसमें 6 स्टेशन होंगे, जिनमें से तीन अंडरग्राउंड हैं. पीएम मोदी द्वारा उद्घाटन किए जाने के बाद आम जनता अंडरवाटर मेट्रो का आनंद ले सकेगी.