कांतारा एक्टर ने बॉलीवुड पर दिया विवादित बयान, भड़के यूजर्स

कांतरा फेम एक्टर और फिल्ममेकर ऋषभ सेठी ने बॉलीवुड को लेकर ऐसा बयान दिया कि यूजर्स उन पर भड़क उठे

ऋषभ ने बॉलीवुड को लेकर कहा कि, बॉलीवुड देश और महिलाओं का नाम खराब कर रहा है।

वहीं, इस बयान के बाद एक्टर को अब लोग नैतिकता का पाठ पढ़ा रहे है। 

मेट्रोसागा को दिए गए इंटरव्यू में ऋषभ ने कहा कि, खासतौर पर बॉलीवुड, भारत को खराब तरीके से दिखाती है

'इन आर्ट फिल्मों को इंटरनेशनल लेवल पर इनवाइट किया जाता है और उन्हें रेड कारपेट दिया जाता है. मेरा देश, मेरा राज्य, मेरी भाषा- मेरा गौरव. क्यों न इसे इंटरनेशनल लेवल पर पॉजिटिव तरीके से पेश किया जाए'