IND VS PAK मैच के दौरान Viral हुई हार्दिक की करोड़ों की घड़ी
सोशल मीडिया पर जीतनी ज्यादा चर्चा टीम इंडिया के मैच जीतने की हो रही है उतनी ही चर्चा टीम इंडिया के आलराउडर हार्दिक पांड्या की घड़ी की हो रही है।
हार्दिक पांड्या ने जो ऑरेंज कलर की घड़ी पहनी थी वो Richard Mille की राफेल नडाल स्केलेटन डायल की एडिशन घड़ी है। जिसका सीरीज नंबर (RM27-02 CA)
हमने इस कंपनी की वेबसाइट पर जकार इसका प्राइज चेक किया तो भाई साहब उसकी कीमत देखर आंखे फटी की फटी रह गई। इस घड़ी की कीमत करीब 7 करोड़ तीन करोड़ रुपये से ज्यादा की है।