बर्फ की चादर से ढका गंगोत्री धाम

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में लगातार बर्फबारी हो रही है। 27 फरवरी से उत्तरकाशी जिले में ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी के कारण जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है।

वहीं, निचले इलाकों में बारिश का दौर जारी है। बर्फबारी के कारण गंगोत्री धाम, भोज वासा, भैरो झाप, चीड वासा, गोमुख, केदार गंगा और कनकू उडार जैसे क्षेत्र पूरी तकह बर्फ से ढक चुके है।

बता दें कि, इस बार गंगोत्री धाम में रिकॉर्ड तोड़ बर्फबारी हो रही है। मुख्य मंदिर के आस-पास चार फीट से अधिक मोटी बर्फ की चादर बिछ गई है और बर्फबारी अभी भी जारी है।