‘छावा’ पर लगा ‘गलत इतिहास दिखाने’ का आरोप

फिल्म सिनेमाघरों में धमाला मचा रही है इसी बीच छावा को लेकर एक विवाद छिड़ गया है।

फिल्म पर गलत इतिहास दिखाने का आरोप लगाया गया है। वहीं, आरोप के साथ ही महाराष्ट्र के कई ग्रुप इस फिल्म का विरोध कर रहे है।

फिल्म में दो किरदार जिनका नाम कान्होजी और गनोजी है वो छत्रपति संभाजी महाराज को धोखा देकर औरंगजेब से हाथ मिला लेते है। वहीं, अब उनके वंशजो ने इस फिल्म का विरोध किया है।

उन्होंने कहा कि, इतिहास को गलत तरह से पेश किया गया है। गनोजी और कान्होदी के वशंज ने कहा है कि, उनके योद्धा पूर्वजों को फिल्म में गलत तरह से दिखाया गया है

वहीं, अब इस मामले में फिल्म के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने माफी मांगी है।