बॉलीवुड की सबसे         बड़ी फिल्म बनी           “छावा”

अभिनेता विक्की कौशल की फिल्म “छावा” इन दिनों सिनेमाघरों पर ताबड़तोड़ प्रदर्शन कर रही है। पहले वीकेंड में फिल्म ने धुआंधर कमाई की।

छावा ने सोमवार को 24 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है जबकि, संडे को 49 करोड़ रुपये कमाए है। वहीं, ‘छावा’ की कुल कमाई 145 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई है।

अगर वीक डे पर फिल्म का कलेक्शन ज्यादा नहीं गिरता है तो पहले एक हफ्ते में ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा छु लेगी।