Channel4NewsIndia
ठाकुर जी और राधारानी के भक्त यानी वृंदावन के जाने माने उपदेशक बाबा प्रेमानंद महाराज अक्सर लोगों को जीवन से जुड़ीं समस्याओं का हल बताते हैं.
तो इसपर प्रेमानंद महाराज ने उत्तर देते हुए बोले कि, 'अगर आप किसी तरह का आलस्य कर रहे हैं और सुबह 6:30 बजे तक उठ रहे हैं. तो इसका मतलब आप ब्रह्मचर्य का पालन नहीं कर रहे हैं.'
'शास्त्रसम्मत महापुरुषों ने भी अनुभव किया है कि जो व्यक्ति सुबह 4 बजे से 6 बजे के बीच शयन करते हैं. वो व्यक्ति कभी भी ब्रह्मचर्य का पालन नहीं कर सकता है.'