Channel 4 News India

Weather Update: फिर लौटने वाला है उत्तर-पश्चिम भारत में बारिश का दौर, जानिए आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम ?

दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर-पश्चिम भारत में मौसम काफी सुहावना बना हुआ है। दिन में अच्छी धूप खिल रही है, धीमी-धीमी हवा से मौसम में नरमी भी बनी हुई है लेकिन इस दौरान तापमान में थोड़ा इजाफा देखने को मिल रहा है। वहीं, मौसम विभाग द्वारा दी जानकारी के मुताबिक एक बार फिर से बादलों का पहरा लगने वाला है जिससे बारिश का दौर शुरू होने वाला है।

स्काईमेट के अनुसार 21 जनवरी यानि आज पूर्वी, मध्य, और उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में इजाफा होने के आसार है जबकि, हिमालय के ऊपरी क्षेत्रों में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी की भी संभावना है। वहीं, 22 जनवरी से बारिश का दौर एक बार फिर से शुरू होगा जिससे हरियाणा, दिल्ली, उत्तर पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पंजाब के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है।

बारिश
बारिश

बता दें कि, 22 जनवरी को पश्चिम हिमालय में एक नया पश्चिम विक्षोभ पहुंचेगा जिसका कारण मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। हालांकि, इस दिन भारी बारिश नहीं होगी लेकिन उत्तर प्रदेश और पश्चिमी हरियाणा के कुछ इलाकों एक या दो बार तेज बारिश हो सकती है। वहीं, तापमान में कुछ हद तक गिरावट भी देखने को मिलेगी जिससे असामान्य गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी।

वहीं, पश्चिमी विक्षोभ के असर खत्म होने के साथ ही बारिश का दौर खत्म हो जाएगा जिससे एक सप्ताह तक मौसम शुष्क बना रहने की उम्मीद है। जबकि, उत्तरी मैदानी इलाकों में शुष्क मौसम की परिस्थितियां वापस लौट आएंगी। बता दें कि, बारिश होने से लोगों और किसानों को कुछ राहत मिलेगी।

ये भी पढ़ें :

चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले शुरू हो गया नया बखेड़ा, Team India की नई जर्सी पर पाकिस्तान का नहीं नाम

महाकुंभ में वायरल हुए IIT बाबा ने की भगवान महादेव से बात ! लोगों ने किया जमकर ट्रोल

Exit mobile version