प्रचंड लू और गर्मी से जूझ रहे उत्तर भारत को अगले कुछ दिनों में राहत मिल सकती है। मॉनसून ने समय से दो दिन पहले केरल और पूर्वोत्तर राज्यों में दस्तक दे दी है।

मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वोत्तर में अगले 4-5 दिनों में भारी बारिश होने की संभावना है। इससे उत्तर-पश्चिमी भारत और मध्य भारत में लू के प्रकोप से राहत मिलेगी।

मॉनसून ने केरल में 30 मई को ही दस्तक दे दी है, जो सामान्य तिथि से दो दिन पहले है। इसके साथ ही पूर्वोत्तर के चार राज्यों – नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश को भी मानूसन ने पूरी तरह से कवर कर लिया है। वहीं त्रिपुरा के ज्यादातर हिस्सों में भी पहुंच गया है।

मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 24 घंटों में मॉनसून के कर्नाटक और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों को भी कवर करने की संभावना है। उधर, पूर्वोत्तर में असम, मेघालय और त्रिपुरा के शेष हिस्सों में भी मॉनसून छा जाएगा। इसके अलावा लक्षदीप, अरब सागर और बंगाल की खाड़ी के ज्यादातर हिस्सों में भी मॉनसून छाने को तैयार है।

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि केरल में मॉनसून के जल्दी या देरी से पहुंचने का देश में होने वाली कुल बारिश पर कोई फर्क नहीं पड़ता। यह सबकुछ आगे की मौसमी स्थितियों पर निर्भर करता है।

मौसम विभाग ने इस बार सामान्य के 106 फीसदी बारिश होने की संभावना व्यक्त की है। जून-सितंबर के चार महीनों में सामान्य बारिश 87 सेंटीमीटर होती है। यदि विभाग का आंकलन सही निकला तो इस बार यह छह फीसदी ज्यादा होगी।

देश के शहरों में मॉनसून के आगमन की तिथियां:
केरल 30 मई
चेन्नई 4 जून
मुंबई 11 जून
रायपुर 16 जून
जमशेदपुर 14 जून
आईजोल 05 जून
वाराणसी 20 जून
गया 16 जून
अजमेर 01 जुलाई
लखनऊ 23 जून
आजमगढ़ 20 जून
छपरा 18 जून
आगरा 30 जून
दिल्ली 27 जून
भिवानी 03 जुलाई
पिथौरागढ़ 20 जून
चंडीगढ़ 26 जून
लद्दाख 23 जून

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *