उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि किस तरह कांवड़ यात्रा निकालने का आदेश जारी किया था. गाजियाबाद में एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा निकालने का फैसला बहुत कठिन था क्योंकि इससे पहले कोई राज्य यात्रा निकालने नहीं दे रहा था. पहले से ही लिखित डॉक्यूमेंट बना हुआ था, सब लोग बस उसको ही लागू करते थे. जब सरकार में आए तो हमने कहा कि हम यहां भजन करने नहीं आए हैं. कोई राज्य निकाले या न निकाले, यूपी में कांवड़ यात्रा निकलेगी.
सीएम योगी ने कहा कि पहले यूपी में दंगे होते थे, आज दंगा नहीं हैं. दंगा के कारण कर्फ्यू लगता था. आज कर्फ्यू नहीं है. आज तो कांवड़ यात्रा निकल रही है शानदार तरीके से. उन्होंने कहा, “पहले कांवड़ यात्रा इसलिए नहीं निकलती थी कि कुछ लोगों को कष्ट होगा. हमने कहा कि हम किसी को कष्ट पहुंचाने के लिए नहीं आए हैं. हम तो समाज को संतुष्ट करने के लिए आए हैं और समाज की संतुष्टि ये है कि आस्था का सम्मान बना रहे. भारत की सनातन आस्था का सम्मान होना चाहिए. आस्था का सम्मान कांवड़ यात्रा से होगा. हमारा सनातन धर्मावलंबी किसी को छेड़ता नहीं है. शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से जीवन यापन करना चाहता है.”
मुख्यमंत्री ने कहा, “हमने अधिकारियों से पूछा कि भई क्या बैठक हुई. उन्होंने कहा कि साहब बैठक हो गई. हमने कहा कि अरे भई बैठक में क्या तय हुआ. उन्होंने कहा कि साहब कांवड़ यात्रा नहीं निकाल पाएंगे तो हमने कहा कि फिर हम लोग क्या यहां ताली बजाने के लिए आए हैं. हम भजन गाने के लिए नहीं आए हैं. भजन गाने के लिए हमारा मठ है. हमें जब गाना होगा हम मठ चले जाएंगे. शासन में आए हैं तो शासन दमदार तरीके से चलेगा और उस दमदार तरीके से चलाकर दिखाएंगे. जिसको काम करना होगा, हमारे साथ काम करेगा, जिसको नहीं करना है वो छुट्टी लिखकर दे, मैं अभी सैंक्शन करता हूं, जीवन भर के लिए छुट्टी कर दूंगा. लेकिन मेरी डिक्शनरी में ना शब्द नहीं होगा.”
सीएम ने अधिकारियों को क्या निर्देश दिए थे?
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैंने अधिकारियों से कहा कि हमें कांवड़ यात्रा निकालनी है तो निकालनी है. सीएम ने कहा, “कांवड़ यात्रा यूपी के अंदर निकलेगी चाहें अन्य राज्य स्वीकृत दें या न दें. उन्होंने कहा कि करोड़ों लोग आएंगे तो हमने कहा कि ये तो और अच्छा अवसर है. अपने आपको साबित करने का कि हम करोड़ों लोगों को शांति तरीके से… और हमने किया, करके दिखाया. कांवड़ यात्रा भी शांतिपूर्ण तरीके से हुई. कुंभ में 24 करोड़ श्रद्धालु आए, तिनका नहीं हिला. अयोध्या में डेढ़ करोड़ लोग दर्शन कर चुके हैं. कितना शांतिपूर्ण तरीके से दर्शन चल रहा है.”
यूपी में कांवड़ यात्रा पर कभी बैन नहीं था: कांग्रेस
सीएम योगी के इस बयान पर कांग्रेस की भी प्रतिक्रिया आई है. कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र सिंह राजपूत ने ने कहा कि यूपी में कांवड़ यात्रा पर कभी बैन नहीं था. यूपी में पूरी शान के साथ कांवड़ यात्रा निकलती थी. उन्होंने कहा कि सीएम को कोई ज्ञान नहीं है. वह धार्मिक यात्रा को राजनीतिक यात्रा के तौर पर दिखाना चाहते हैं. उनका बयान दिखाता है कि सीएम डर गए हैं और डर के कारण खुद को धर्म के पीछे छिपाना चाह रहे हैं.
डिप्टी सीएम ने दिया जवाब
वहीं कांग्रेस के सवाल पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि विपक्ष इन मुद्दों पर सवाल क्यों करता है? ऐसे मुद्दों पर विपक्ष को सवाल नहीं करना चाहिए. विपक्ष को विकास के मुद्दों पर बोलना चाहिए. आमजन जाति धर्म संप्रदाय से ऊपर उठकर मोदी जी के साथ हैं.