pakistan and taliban

पाकिस्तान और अफगानी तालिबान के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है। दोनों देशों के बीच हालात इतने बिगड गए है कि अब जंग का खतरा मंडरा रहा है। यह विवाद उस समय गहराया, जब तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने हाल ही में वजीरिस्तान के मकीन इलाके में पाकिस्तानी सेना के 30 जवानों को मार गिराया। इसके जवाब में, पाकिस्तान ने एयरस्ट्राइक करके यह संदेश देने की कोशिश की कि वह अपने सैनिकों की हत्या बर्दाश्त नहीं करेगा।

वहीं, सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान की सेना अफगान सीमा पर पहुंच गई है। वहीं, अफगान तालिबान मीर अली सीमा के पास पहुंच गया है लेकिन, अभी तक गोलीबारी का कोई संकेत नहीं मिला है लेकिन तैनाती बढ़ा दी गई है। वहीं, इन सबके बीच अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय ने काबुल के पाकिस्तानी दूतावास के प्रभारी को तलब किया है। अफगान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हाफिज जिया अहमद ने इस हमले की कड़ी निंदा की है और दोनों ही देशों के संबंधों में दरार डालने का प्रयास बताया है।

By admin