हरियाणा में आज यानि रविवार को निकाय चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गए है। सुबह 8 बजे से 32 जगह आम चुनाव तो आठ जगह उपचुनाव है। वहीं, पानीपत नगर निगम के आम चुनाव नौ मार्च को होंगे। बता दें कि, वोटिंग सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक होगी। जबकि बाकी सभी स्थानों के नतीजे 12 मार्च को घोषित किए जाएंगे।
आपको बता दें कि, हरियाणा में दो बड़े शहरों अंबाला और सोनीपत में मेयर पद के लिए सिर्फ उपचुनाव हो रहा है। वहीं, हिसार, रोहतक, मानेसर, फरीदाबाद, गुरुग्राम, करनाल और यमुनानगर में मेयर के साथ-साथ वार्ड पार्षदों का भी चुनाव हो रहा है। इस बार मेयर पद के लिए 39 उम्मीदवार मैदान में है।
वहीं, बीजेपी ने इस चुनाव के लिए अफनी पूरी ताकत झोंक दी है। सभी पार्टियों ने मतदाताओं को लुभाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है। आपको बता दें कि, 55 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस चुनाव में उपयोग करेंगे। जिनमें 27 लाख पुरुष, 24 लाख महिला और 184 मतादाता शामिल है। वोटिंग के लिए 5,126 मतदान केंद्र बनाए गए है। जिनमें से 393 संवेदनशील और 531 अति संवेदनशील केंद्र घोषित किए गए है। जबकि, राज्य में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने के लिए भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए है।